GK Questions On Cricket in Hindi || Important Cricket GK
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आए तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें | ताकि आपके साथ साथ आपके साथियों को भी परीक्षा में पूछें जाने वाले प्रश्नों के बारे में पता चल सके |
Cricket GK Question in Hindi –
1.एशेज के लिए टेस्ट श्रंखला किन दो देशों के बीच खेली जाती है - इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच
2.“बीमर” शब्द का प्रयोग किस खेल में होता है – क्रिकेट में
3.भारत के किस क्रिकेट खिलाड़ी को ‘बॉम्बे बॉमर’ कहा जाता है – सचिन तेंडुलकर
4.रणजी ट्रॉफी क्रिकेट में दो तिहरे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज कौन है – वी.वी. लक्ष्मण
5.टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक किसी भी विकेट के लिए सर्वाधिक रनों (624) की साझेदारी किस-किस के बीच हुई – कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने (श्रीलंका)
6.प्रथम भारतीय टेस्ट अंपायर कौन थे – डीके नायक और जे.आर. पटेल
7.‘महिला क्रिकेट’ में प्रथम छक्का लगाने वाली महिला बल्लेबाज कौन बनी ? – शांता रंगास्वामी
8.कीनन स्टेडियम कहाँ है – जमशेपुर में
9.क्रिकेट में विकेटो के बीच पिच की लंबाई होती है - 22 गज
10.पाकिस्तान के किस शहर में जिन्ना स्टेडियम है – इस्लामाबाद
11.चिन्नास्वामी स्टेडियम कहाँ है – बैंगलुरु
12.क्रिकेट में प्रयुक्त गेंद का भार कितना होता है – 155 से 163 ग्राम
13.रणजी ट्रॉफी प्रतियोगिता की शुरुआत कब हुई थी – 1934 ई. में
14.अन्तराष्ट्रिय क्रिकेट परिषद का मुख्यालय कहाँ स्थित है – दुबई में
15.देश की पहली महिला अंपायर कौन थी – अंजली रामगोपाल
16.‘ग्रेट क्लियर’ उपनाम से कौन अंपायर जाना जाता है – डिकी बर्ड
17.वह कौन – सा खिलाड़ी है जिसने क्रिकेट और हॉकी दोनों में भारत का प्रतिनिधित्व किया – एम.जे. गोपालन
18.भारत ने अपना पहला एकदिवसीय अन्तराष्ट्रिय मैच कब और कहाँ खेला था ? – लॉर्ड्स 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ
19.‘पाम ट्री हिटर’ के नाम से किस खिलाड़ी को जाना जाता है – पाली उमरीगर
20.T-20 क्रिकेट में एक पारी में कोई गेंदबाज अधिकतम कितने ओवर फेंक सकता है – चार ओवर
21.क्रिकेट में स्टंप्स की चौड़ाई होती है – 9 इंच
22.‘प्लेइंग इट माइ वे’ किस क्रिकेट खिलाड़ी की आत्मकथा है – सचिन तेंडुलकर
23.दिवंगत पाली उमरीगर किस खेल के प्रसिद्ध खिलाड़ी थे – क्रिकेट
24. 200 से अधिक एकदिवसीय अन्तराष्ट्रिय मैच खेलने वाली विश्व की प्रथम पहली महिला क्रिकेटर है – मिताली राज
25.क्रिकेट का मूल नाम है – क्लब बाल
26.प्रथाम श्रेणी के क्रिकेट खिलाड़ी जो नोबेल पुरुस्कार विजेता भी है - सैमुअल बेकेट

Comments
Post a Comment