Input and Output Devices in Hindi

input and output devices

दोस्तों आज हम जानेंगे कंप्युटर की इनपुट और आउट्पुट डिवाइसेस के बारे में इस पोस्ट में हम जानेंगे की इनपुट आउट्पुट डिवाइसेस (Input and output devices) क्या होती है और इससे संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में भी हम इस पोस्ट में पढ़ने वाले है | दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आए तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें |

Input and output devices –

इनपुट या आउट्पुट डिवाइस उपयोगकर्ता तथा कंप्युटर के बीच में संपर्क स्थापित करने का माध्यम है | कंप्युटर केवल मशीनी भाषा समझ सकता है जबकि कंप्युटर को दिए जाने वाले निर्देश तथा डाटा मानवीय भाषा में होता है |

कंप्युटर को इनपुट दिए जाने से पहले उसे मशीनी भाषा में बदलना जरूरी होता है | दूसरी तरफ कंप्युटर के द्वारा दिए जाने वाले परिणाम भी मशीनी भाषा में होता है जिसे उपयोगकर्ता तक पहुचाने के लिए मानवीय भाषा में बदलना पड़ता है | यह कार्य इनपुट आउट्पुट डिवाइस द्वारा किया जाता है |

उपयोगकर्ता कंप्युटर को डाटा तथा निर्देश इनपुट डिवाइस के जरिए देता है | इनपुट डिवाइस इसे मशीनी भाषा में परिवर्तित करर कंप्युटर को देता है | कीबोर्ड तथा माउस लोकप्रिय इनपुट डिवाइस है |


डाटा प्रोसेस के बाद कंप्युटर द्वारा दिया गया परिणाम औतऔट डिवाइस के जरिए प्राप्त होता है | आउट्पुट डिवाइस मशीनी भाषा में प्राप्त परिणाम को मानवीय भाषा में बदलकर उपयोगकर्ता के लिए प्रस्तुत करता है | मॉनिटर, प्रिंटर, तथा स्पीकर कुछ प्रमुख आउट्पुट डिवाइस है |

Some major input devices –

की-बोर्ड (Key board)

माउस (Mouse)

जॉइस्टिक (Joystick)

प्रकाशीय पेन (Light Pen)

स्कैनर (Scanner)

बार कोड रीडर (Bar Code Readear)

माइकर (MICR-Magnetic Ink Character Recognition)

पंच कार्ड रीडर (Punch Card Reader)

आप्टिकल कैरेक्टर रीडर (OCR- Optical Card Reader)

डिजिटल कैमरा (Digital Camera)

टच स्क्रीन (Touch Screen)

माइक (Mike)

 यह भी पढ़ें -

How to Join Delhi Head Constable Ministerial – दिल्ली पुलिस  कैसे जॉइन करें 

Vocabulary Words In Hindi for any competetive exam 

भारत की चर्चित राष्ट्रीय महिलायें - famous women of india General Knowledge 

Indian Army All Regiments List - भारतीय सेना की प्रमुख रेजीमेंट्स  

Preamble of indian constitution in hindi - भारतीय संविधान का प्रस्तावना 

Comments

Popular posts from this blog

खेल परिसर और उनके नाम || Khel parisar aur unke naam

Mppsc Syllabus PDF In Hindi - मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग