Ssc Selection Post Phase 10 Admit Card || How to download Ssc Selection Post Phase 10 Admit Card

Ssc Selection Post Phase 10 Admit Card

Ssc selection post phase 10 Admit card out :- दोस्तों एसएससी ने ssc selection post phase 10 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए है | इसका लिंक आपको एसएससी की आधिकारिक वेबसाईट पर मिल जाएगा | जिस कोई भी विद्यार्थी ने ssc selection post phase 10 के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया था वह अपने आवेदन की स्थिति देख सकते है | वे सभी उम्मीदवार जिनके आवेदन सफलतापूर्वक जमा कर लिए गए है | वह सभी उम्मीदवार ssc.nic.in पर जाकर अपना आवेदन देख सकते है |

आपको बता दूँ की ssc selection post phase 10 की परीक्षा 1 अगस्त से 5 अगस्त तक आयोजित की जाएंगी | यह परीक्षा कई पालियो में आयोजित कराई जाएंगी | यदि आपने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो आप नीचे दिए निर्देशों को पढ़कर इसके Admit Card को डाउनलोड कर सकते है |

अभी कुछ दिन पहले ही एसएससी ने ssc selection post phase 10 के 2065 पदों पर भर्तियाँ निकाली थी | जिसके लिए CBT Exam होना है | एसएससी के द्वारा आपका आवेदन सफलता पूर्वक जमा किया गया है या नहीं चेक करने के लिए आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है |

ssc selection post phase 10 आवेदन की स्थिति -

आयोग ने पूर्वी क्षेत्र और दक्षिणी के क्षेत्र के लिए आवेदन की स्थिति जारी कर दी है | यदि आप इन क्षेत्रों को अलावा किसी और क्षेत्र से आते है तो आप समय समय पर एसएससी की वेबसाईट चेक करते रहें आपके क्षेत्र की भी आवेदन की स्थिति कुछ दिन के बाद अपडेट कर दी जाएगी |

आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें - आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए सबसे एसएससी की आधिकारिक वेबसाईट www.ssc.nic.in पर जाएं |

  • आप एसएससी की वेबसाईट के होम पेज पर पहुच जाएंगे |
  • अब आपको रेजिस्ट्रैशन आइडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है |
  • आपके सामने एसएससी के दशबोर्ड खुल जाएगा |
  • अब आपको ऊपर की तरफ ऐड्मिट कार्ड का ऑप्शन दिखाई देगा |
  • जैसे ही आप ऐड्मिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने अलग-अलग  रीजन आ जाएंगे |
  • इसमें से जो भी आपका रीजन है उसको सिलेक्ट करें |

अब आपके सामने कई परीक्षाओ के लिंक आएंगे उनमे से आपको Ssc Selection Post Phase 10 Admit Card पर क्लिक करना है |
अब आपके सामने एक छोटा सा फोरम दिखाई देगा इसमें आप अपने रेजिस्ट्रैशन नंबर या अपना नाम और जन्म तिथि डालकर भी आवेदन की स्थिति देख सकते है |

दोस्तों मैं आशा करता हूँ की इस पोस्ट में आपको सबकुछ समझ में आए हो यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा अपने सोशल मीडिया (फेस्बूक, व्हाट्सप्प) पर शेयर करें |

यह भी पढ़ें -

Insight current affairs in hindi for any competetive exam 

 Computer Centers Near me || जाने अपने नजदीकी कंप्युटर सेंटर्स के बारे में 

खेल परिसर और उनके नाम || Khel parisar aur unke naam 

Speedy Current Affairs Book Questions In Hindi || स्पीडी करंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न 

GK Questions On Cricket in Hindi || Important Cricket GK 

RRB NTPC Paper Questions 2021 – NTPC महत्वपूर्ण प्रश्न   

भारतीय सेना में डेंटल कोर के 30 पदों पर निकली भर्तियाँ || Indian Army Dental Core Recruitment 2022 

 

Comments

Popular posts from this blog

Input and Output Devices in Hindi

खेल परिसर और उनके नाम || Khel parisar aur unke naam

Mppsc Syllabus PDF In Hindi - मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग