Input and Output Devices in Hindi
दोस्तों आज हम जानेंगे कंप्युटर की इनपुट और आउट्पुट डिवाइसेस के बारे में इस पोस्ट में हम जानेंगे की इनपुट आउट्पुट डिवाइसेस ( Input and output devices ) क्या होती है और इससे संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में भी हम इस पोस्ट में पढ़ने वाले है | दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आए तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें | Input and output devices – इनपुट या आउट्पुट डिवाइस उपयोगकर्ता तथा कंप्युटर के बीच में संपर्क स्थापित करने का माध्यम है | कंप्युटर केवल मशीनी भाषा समझ सकता है जबकि कंप्युटर को दिए जाने वाले निर्देश तथा डाटा मानवीय भाषा में होता है | कंप्युटर को इनपुट दिए जाने से पहले उसे मशीनी भाषा में बदलना जरूरी होता है | दूसरी तरफ कंप्युटर के द्वारा दिए जाने वाले परिणाम भी मशीनी भाषा में होता है जिसे उपयोगकर्ता तक पहुचाने के लिए मानवीय भाषा में बदलना पड़ता है | यह कार्य इनपुट आउट्पुट डिवाइस द्वारा किया जाता है | उपयोगकर्ता कंप्युटर को डाटा तथा निर्देश इनपुट डिवाइस के जरिए देता है | इनपुट डिवाइस इसे मशीनी भाषा में परिवर्तित करर कंप्युटर को देता है | कीबोर्ड तथा माउस लोकप्रिय इनपुट डिव...