Blood Relation Questions In Hindi - रक्त संबंध से संबंधित हिन्दी प्रश्न
सभी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले भाइयों को मेरी तरफ से नमस्कार दोस्तों आज में आपके लिए तर्कशक्ति (Reasoning Questions in Hindi) से संबंधित प्रश्न लेकर आया हूँ | जो प्रश्न आज मैं आपके लिए लेकर आया हूँ | यह सभी प्रश्न रक्त संबंध से संबंधित हिन्दी प्रश्न (Blood Relation Questions In Hindi) है | दोस्तों आजकल किसी भी परीक्षा की बात करें तो उसमे भर-भर के Reasoning से संबंधित प्रश्न पूछें जाते है |
यह भी पढ़ें - Samanya Gyan Hindi Questions - सामान्य ज्ञान हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Blood Relation Questions In Hindi –
Que 01. यदि X आमिर की माँ की बहन का पति है, तो X का आमिर से क्या संबंध है ?
a) पिता
b) भाई
c) चाचा/मामा/मौसा
d) भतीजा/भाँजा
Que 02. दो अमेरिकी जा रहे है | एक दूसरे के बेटे का पिता है | उन दोनो में क्या संबंध है ?
a) पिता-पुत्र
b) माता-पुत्र
c) माता-पुत्री
d) पति-पत्नी
Que 03. P, Q के पिता है और R के नाना है | R,S का भाई है | S की माता T, का विवाह V से हुआ है | T, Q की बहन है | V का P से क्या संबंध है ?
a) पुत्र
b) भतीजा
c) साला
d) दामाद
Que 04. मान लीजिए की A, B की बेटी है, B, C की बेटी है, C, D का भाई है और D, E की माँ है | यदि E महिला है, तो A, E से कैसे संबंधित है ?
a) भतीजा
b) भतीजी
c) भाई
d) बहन
Que 05. A, B से कहता है की B की माता A की माता की सास है | A की माता, B की माता से किस प्रकार संबंधित है ?
a) पुत्रवधू
b) सास
c) बहन
d) आंटी
e) इनमे से कोई नहीं
Que 06. A तथा Bविवाहित युगल है | C तथा D भाई है | C, A का भाई है | D,B से किस प्रकार संबंधित है ?
a) देवर/जेठ
b) भाई
c) दामाद
d) कजिन
Que 07. K ने L से कहा की “तुम मेरे पति के दामाद की बेटी हो” | L, K से किस प्रकार संबंधित है ?
a) L, K की नातिन है
b) L, K की पुत्री है
c) L, K का दामाद है
d) L, K का पिता है
Que 08. A, B के ससुर है , जो C की माँ है | D, E की माँ है, जो F और C का पिता है | A, E से कैसे संबंधित है ?
a) पति
b) ससुर
c) भाई
d) पिता
Que 09. कोमल श्री मति सुमन की बेटी है और सोनम श्री कमल की बेटी है | यदि राजाराम, सुमन के ससुर और सुरेखा के पति है, जो उनके एकमात्र बच्चे कमल की माँ है | कोमल, सोनम से कैसे संबंधित है ?
a) चचेरी/ममेरी/मौसेरी/फुफेरी बहन
b) बहन
c) दादी
d) चाची/मामी/मौसी/बुआ
Que 10. A, B की पत्नी है | D, A का भाई है | P तथा Q, E बच्चे है, जोकि D की पत्नी है | B, Q से किस किस प्रकार संबंधित है ?
a) पिता
b) दादी माँ
c) अंकल
d) ससुर
e) कजिन
Que 11. S, V का इकलौता पुत्र है | V, R से विवाहित है | M, R की पुत्री है | R, A की दादी है | S निश्चित रूप से, A से किस प्रकार संबंधित है |
a) अंकल
b) ज्ञात नहीं कर सकते
c) पिता
d) भाई
e) बहन
Instraction – निम्न जानकारी को पढिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए |
दिए गए सभी सदस्य समान परिवार से संबंधित है, J, L का भाई है | J, R का इकलौता पुत्र है | W, L का ससुर है | D, P का नाना है, जोकि पुरुष है | Q, W का इकलौता पुत्र है | W, N का दादा है और C, N की पुत्री है |
Que 12. L, C से किस प्रकार संबंधित है ?
a) माता
b) पुत्र
c) भाई
d) पिता
e) इनमे से कोई नहीं
Que 13. P, N से किस प्रकार संबंधित है ?
a) माता
b) पुत्र
c) भाई
d) पिता
e) इनमे से कोई नहीं
Instraction – निनमलिखित जानकारी को पढ़कर उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए |
Q, P का भाई है | K, P की माता है | Q, C से विवाहित है | C, L की पुत्रवधू है | P, N की माता है | N, V की बहन है |
Que 14. K, C से किस प्रकार संबंधित है ?
a) बहन
b) पुत्रवधू
c) माता
d) पुत्री
e) सास
Que 15. L, N से किस प्रकार संबंधित है ?
a) नाना
b) अंकल
c) पोता
d) पुत्र
e) दामाद
How to Join Delhi Head Constable Ministerial – दिल्ली पुलिस कैसे जॉइन करें
Vocabulary Words In Hindi for any competetive exam
Delhi Police Head Constable Important Previous Year Computer Question in Hindi 2022

Comments
Post a Comment