Delhi Police Head Constable Important Previous Year Computer Question in Hindi 2022
दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैंने आपको Delhi Police Head Constable 2022 की परीक्षा में पूछें गए कुछ पिछले वर्षों के प्रश्नों के बारे में बताया है | यह सभी प्रश्न Computer विषय से संबंधित है | Delhi Police Head Constable की परीक्षा में Computer से बहुत सारे प्रश्न पूछें जाते है |
Delhi Police Head Constable Computer Question -
Que 1. इंटरनेट के संबंध में, संक्षिप्त नाम ‘ISP’ का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) (internet sevice provider) इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर
(B) (Intranet Service Provider) इंट्रानेट सर्विस प्रोवाइडर
(C) (International Service Provider) इंटरनेशनल सर्विस प्रोवाइडर
(D) (internal Service Provider) इन्टर्नल सर्विस प्रोवाइडर
Ans - (internet sevice provider) इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर
Que 2. इंटरनेट के संदर्भ में .......... एक सर्च इंजन नहीं है |
(A) www.google.com
(B) www.bing.com
(C) www.somaiya.com
(D) www.yahoo.com
Ans - www.somaiya.com
Que 3. MS-Word 2010 में सुपरस्क्रिप्ट विकल्प………में उपलब्ध होता है ?
(A) होम (Home) टैब और अलाइमेन्ट (Alignment) ग्रुप
(B) होम (Home) टैब और क्लिपबोर्ड (Clipboard) ग्रुप
(C) होम (Home) टैब और नंबर (Number) ग्रुप
(D) होम (Home) टैब और फॉन्ट (Font) ग्रुप
Ans- होम (Home) टैब और फॉन्ट (Font) ग्रुप
Que 4. MS–Word 2010 में चुने गए टेक्स्ट का आकार बढ़ाने के लिए निम्नलिखित में से किस शॉर्टकट का प्रयोग किया जाता है |
(A) Ctrl+Shift+{
(B) Ctrl+Shift+>
(C) Ctrl+Shift+}
(D) Ctrl+Shift+<
Ans – Ctrl+Shift+>
Que 5. जब भी कोई उपयोगकर्ता MS–Word में ‘Ctrl’ और ‘C’ कमांड का प्रयोग करके किसी टेक्स्ट को कॉपी करता है तो वह अस्थायी रूप से ………..में संग्रहीत हो जाता है ?
(A) हार्ड डिस्क
(B) किसी अन्य सेल
(C) टेबल
(D) क्लिपबोर्ड
Ans – क्लिपबोर्ड
Que 6. MS–Word 2010 में, BI सेल एड्रेस का क्या अर्थ होता है ?
(A) पहले स्तम्भ (Column) की दूसरी पंक्ति (Row)
(B) स्तम्भ (Column) B की पहली पंक्ति (Row)
(C) दूसरे स्तम्भ (Column) की दूसरी पंक्ति (Row)
(D) पहले स्तम्भ (Column) की पंक्ति (Row) संख्या B
Ans – स्तम्भ (Column) B की पहली पंक्ति (Row)
Que 7. MS–Word 2010 में स्पेलिंग और ग्रामर विकल्प का प्रयोग करने के लिए पहले…..टैब पर क्लिक करना होगा और फिर…….ग्रुप के अंतर्गत ‘Spelling & Grammer’ पर क्लिक करना होगा |
(A) Review (रिव्यू), Proofing (प्रूफिंग)
(B) Review (रिव्यू), Compare (कंपेयर)
(C) Design (डिजाइन), Tracking (ट्रैकिंग)
(D) View (व्यू), Language (लैंग्वेज)
Ans- Review (रिव्यू), Proofing (प्रूफिंग)
Que 8. MS–Word 2010 में ‘Paste Special’ डायलॉग बॉक्स खोलने के लिए निम्नलिखित में से किस की-बोर्ड शॉर्टकट का प्रयोग किया जाता है |
(A) Ctrl +Alt+X
(B) Ctrl+Shift+V
(C) Ctrl+V
(D) Ctrl+Alt+V
Ans-
Que 9. MS–Word 2010 में की-बोर्ड शॉर्टकट ‘Shift+F3’ का उद्देश्य क्या है ?
(A) यह शॉर्टकट Font Color प्रदर्शित करता है |
(B) यह शॉर्टकट Font Size विकल्प पर्दर्शित करता है |
(C) यह शॉर्टकट text को uppercase (बड़े अक्षर), lowercase (छोटे अक्षर) और title case (शीर्षक अक्षर) के बीच स्विच करता है
(D) यह शॉर्टकट alignment (अलाइमेन्ट) विकल्प प्रदर्शित करता है |
Ans - यह शॉर्टकट alignment (अलाइमेन्ट) विकल्प प्रदर्शित करता है |
Que 10. ………इंटरनेट पर एक सूचना स्थान है जिसमें संग्रहीत डाक्यमेन्ट और अन्य संसाधन संग्रहीत किए जाते है |
(A) वर्ल्ड वाइड वेब
(B) प्रोटोकॉल
(C) फाइल इक्स्प्लोरर
(D) वेब ब्राउजर
Ans – वर्ल्ड वाइड वेब
Que 11. डिफ़ॉल्ट रूप से, MS–Word 2010 वर्कबुक में कितनी शीट्स प्रदान की जाती है ?
(A) तीन
(B) सात
(C) पाँच
(D) एक
Ans – तीन
Que 12. इंटरनेट प्रोटोकॉल के संदर्भ में TCP/IP का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल एण्ड इंट्रानेट
(B) ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल एण्ड इंटरनेशनल प्रोटोकॉल
(C) ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल एण्ड इंटरनेट प्रोटोकॉल
(D) ट्रांसफर कंट्रोल प्रोटोकॉल एण्ड इंटरनेट प्रोटोकॉल
Ans – ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल एण्ड इंटरनेट प्रोटोकॉल
Que 13. एक सर्वर से दूसरे सर्वर पर मैसेज भेजने के लिय बहुत सी ई-मेल प्रणालियाँ…….. प्रोटोकॉल का प्रयोग करती है |
(A) HTTP
(B) ARP
(C) ICMP
(D) STMP
Ans – STMP
Que 14. MS–Word 2010 में केवल वर्तमान प्रणाली तिथि प्रदर्शित करने के लिए निम्नलिखित में से किस फंगक्शन का प्रयोग किया जाता है |
(A) Date ()
(B) Time ()
(C) Today ()
(D) Now ()
Ans – Today ()
Que 15. MS-Word 2007 डाक्यमेन्ट के दो संस्करणों की तुलना करने के लिए……..टैब पर जाना होगा और ‘Compare’ग्रुप के अंतर्गत……….विकल्प पर क्लिक करना होगा |
(A) Review (रिव्यू), Compare (कंपेयर)
(B) Review (रिव्यू), Tracking (ट्रैकिंग)
(C) Review (रिव्यू), Track Change (ट्रैक चेंज)
(D) View (व्यू), Window (विंडो)
Ans - Review (रिव्यू), Compare (कंपेयर)
यह भी पढ़ें -
Indian Army All Regiments List - भारतीय सेना की प्रमुख रेजीमेंट्स
Important Short Forms - प्रतियोगी परीक्षाओ में पूछें जाने वाली शॉर्ट फॉर्म्स
Computer Centers Near me || जाने अपने नजदीकी कंप्युटर सेंटर्स के बारे में

Comments
Post a Comment