Speedy Current Affairs Book Questions In Hindi || स्पीडी करंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

 

speedu current affairs

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी करने वाले विधयार्थियों का आज के इस पोस्ट में मैं लाया हूँ आपके लिए (Speedy Current Affairs Book) से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण वर्तमान में घटित घटनाओ के प्रश्न दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आए तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें |

यदि आप इस Speedy Current Affairs के प्रश्नों को ऑफलाइन पढ़ना चाहते है तो इसके लिए आपको इस पोस्ट के सबसे नीचे इसको डाउनलोड करने का विकल्प दिया गया है |

 

Speedy Current Affairs Book Questions In Hindi

 1 पत्रकार कल्याण योजना के मौजूदा दिशा-निर्देशों की समीक्षा के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने समिति का गठन किया है | इस समिति का प्रमुख है – अशोक कुमार टंडन

2 राजीव गांधी किसान न्याय योजना (RGKNY) किस भारतीय राज्य केंद्रशासित प्रदेश की योजना है – छत्तीसगढ़

3 उस भारतीय डेयरी कंपनी का नाम क्या है जिसने रैबोबैंक की ग्लोबल टॉप 20 डेयरी कंपनी सूची 2021 में स्थान पाने की उपलब्धि हासिल की है – गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ

4 किस राज्य द्वारा बेरोजगारों युवाओ के कौशल को बढ़ाने में मदद करने के लिए ‘मेरा काम मेरा नाम’ (MKMM) योजना शुरू की गई है ? – पंजाब

5 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलियावाला बाग स्मारक का जीर्णोद्धार परिसर राष्ट्र को समर्पित किया है | यह स्मारक किस शहर में स्थित है – कोलकाता

6 वस्त्र मंत्रालय ने शरीर की माप के आधार पर भारतीय आकार का चार्ट ‘इंडियासाइज़’ विकसित करने के लिए किस संस्थान के साथ साझेदारी की है – NIFT नई दिल्ली

7 किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश के द्वारा स्वयं सहायता समूह (SHG) महिलाओ के लिए ग्रामीण उद्यम त्वरण कार्यक्रम ‘साथ’ शुरू किया है – जम्मू और कश्मीर

8 उदारिकरत ड्रोन नियम, 2021 के उल्लंघन के लिए अधिकतम जुर्माना क्या है ? – 1 लाख

9 सरकार ने एक नए राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में स्थानांतरित होने पर भारत के राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों में व्यक्तिगत वाहनों की मुफ़्त आवाजाही के लिए BH-सीरीज सुविधा शुरू की है | BH-सीरीज कितने वर्णों का कोड है ? – 10

10 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में सोमनाथ मंदिर से जुड़ी कई परियोजनों का उद्घाटन किया | यह एतिहासिक मंदिर किस राज्य में स्थित है | - गुजरात

11 देश में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के रूप में भारत की आजादी के 75 वें वर्ष का जश्न मनाया जा रहा है | यह उत्सव किस वर्ष तक जारी रहेगा – 2023

12 केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के प्रशासन द्वारा किस जीव को ‘राज्य पशु’ नामित किया गया है -  हिम तेंदुआ

 13 हाल ही में कहाँ पर विश्व का सबसे ऊँचा सिनेमाघर खुला है – लद्दाख

14 किस शहर में दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे ऊँचा आब्ज़र्वैशन व्हील खुलेगा – दुबई

15 किस देश ने IBSA पर्यटन मंत्रियों की आभासी बैठक 2021 का आयोजन किया – भारत

 यह भी पढ़ें - 

GK Questions On Cricket in Hindi || Important Cricket GK 

RRB NTPC Paper Questions 2021 – NTPC महत्वपूर्ण प्रश्न

 तूफ़ानों क्यों आते है तथा इनका नामकरण कौन करता है | Why do storms come and who names them?

Comments

Popular posts from this blog

Input and Output Devices in Hindi

खेल परिसर और उनके नाम || Khel parisar aur unke naam

Mppsc Syllabus PDF In Hindi - मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग