How to Join Delhi Head Constable Ministerial – दिल्ली पुलिस कैसे जॉइन करें
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की आप Delhi Police में Head Constable कैसे बन सकते है | इस पोस्ट में हम जानेंगे Delhi Police Head Constable बनने के लिय क्या-क्या जरूरी होता है | यदि आपको यह पोस्ट पसंद आए तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे |
Delhi Police Head Constable –
दोस्तों यदि आपका भी दिल्ली पुलिस में काम भी दिल्ली पुलिस में काम करने का सपना है तो आज के पोस्ट में मैं आपको बताऊँगा की दिल्ली पुलिस में जाने के लिए आपको क्या करना पड़ेगा | आप दिल्ली पुलिस कैसे जॉइन कर सकते है |
Delhi Police में काम करना बहुत ही सम्मान का काम है | आप delhi police में sub-inspector या head constable के पद पर भर्ती होकर अपनी सेवा दे सकते है | यदि आप दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती होकर अपनी सेवा देना चाहते है तो इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें |
How to Join Delhi Head Constable –
दिल्ली पुलिस में भर्ती होने के लिए आपको एसएससी की परीक्षा देनी पड़ती है | इस परीक्षा को देने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से स्नातक की डिग्री होने के साथ आपकी उम्र 20 वर्ष से अधिक होनी चाहिए |
SSC में हर साल कांस्टेबल की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित कराई जाती है | इसके लिए आपको हमेशा अपडेट रहना पड़ेगा | इसकी भर्ती की जानकारी के लिए आप ssc की ऑफिसियल वेबसाईट के साथ-साथ रोजगार समाचार से भी अपडेट रहना पड़ेगा |
दोस्तों जब भी इसकी भर्ती के लिए सूचना पत्र जारी हो आपको इसके लिए आवेदन करना होगा | इसके लिए आवेदन आप खुद भी कर सकते है या किसी ई-मित्र के पास जाकर भी आप अपना आवेदन फॉर्म अनलाइन जमा करा सकते है |
इसके लिए सामान्य और पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए आवेदन फीस 100/- रुपए है | इनके अलावा सभी वर्ग के विद्यार्थी निशुल्क इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है |
आवेदन करने के पश्चात आप इस परीक्षा में पूछें जाने वाले प्रश्नों को देखकर अपने हिसाब से तैयारी करें | इसकी परीक्षा कंप्युटर बेस्ड अनलाइन परीक्षा होती है | इसकी परीक्षा में Qualify होने के बाद आपका Physical Test लिया जाता है |
Physical के बाद आपको अपना मेडिकल टेस्ट पास करना आवश्यक होता है | इन सबके बाद आपको अपना document verification करवाना होता है |
Document Verification के बाद आपको ट्रैनिंग के लिए बुलाया जाता है | दोस्तों यही process है delhi police में constable के पद पर भर्ती होने के लिए | दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें |
Read Also -
Indian Army All Regiments List - भारतीय सेना की प्रमुख रेजीमेंट्स
Important Short Forms - प्रतियोगी परीक्षाओ में पूछें जाने वाली शॉर्ट फॉर्म्स
Computer Centers Near me || जाने अपने नजदीकी कंप्युटर सेंटर्स के बारे में

Comments
Post a Comment